इसहाक के जन्म और काना में विवाह में दिखाए गए चमत्कारों
और पतरस को दिखाए गए चमत्कारों को देखकर,
मानव जाति को परमेश्वर के वचन की शक्ति का एहसास करना
और उनके शब्दों के अनुसार जीना चाहिए।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, यीशु मसीह की तरह साधारण रूप में आए।
हालांकि, जो लोग उनके वचन पर विश्वास करते हैं और उनका अनुसरण करते हैं,
उन्हें वे वैसे बड़े आशीर्वाद देते हैं जैसे पतरस को दिए गए थे।
... शमौन से कहा, “गहरे में ले चल, और मछलियां पकड़ने के लिये अपने जाल डालो।” शमौन ने उसको उत्तर दिया, “हे स्वामी, हम ने सारी रात मेहनत की और कुछ न पकड़ा; तौभी तेरे कहने से जाल डालूँगा।” लूका 5:4-5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति