एक पायलट, चार्ल्स लिंडबर्ग के चुनौती देने की मानसिकता से हम यह सीख सकते हैं
कि पूरी दुनिया को बचाने का मिशन को असंभव मानने के बजाय,
भोर की ओस के समान जवान लोग के रूप में उस लक्ष्य को
हासिल करने के लिए चुनौती देना आवश्यक है।
प्रेरित पौलुस ने इस विश्वास के साथ सुसमाचार प्रचार के लिए स्वयं को चुनौती दी
कि परमेश्वर के साथ कुछ भी असंभव नहीं है। इसलिए वह जहां भी गया,
वह चर्च ऑफ गॉड की स्थापना करने में सक्षम था जो सत्य के प्रकाश को चमकाएगा।
इस युग में भी, हमें पूरी दुनिया को मसीह आन सांग होंग और
माता परमेश्वर का उद्धार दिलाने के लिए चुनौती देने की आवश्यकता है।
यीशु ने उससे कहा, “यदि तू कर सकता है?
यह क्या बता है! विश्वास करनेवाले के लिये
सब कुछ हो सकता है।”
मरकुस 9:23
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति