परमेश्वर ने मानव जाति को हमारी मंजिल स्वर्ग तक पहुंचाने के लिए
बाइबल को एक दिशा सूचक बोर्ड के रूप में बनाया,
और हमें बाइबल के वचनों को मानने के लिए कहा।
बाइबल हमें सिखाती है कि सब्त का दिन और फसह स्वर्ग का मार्ग है।
हालांकि, आज, कई चर्च रविवार की आराधना और क्रिसमस मना रहे हैं।
इसलिए, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर
दिशा सूचक बोर्ड को सही करने के लिए आए हैं।
“हे मेरे भाइयो, यदि कोई कहे कि मुझे विश्वास है पर वह कर्म न करता हो, तो इससे क्या लाभ? क्या ऐसा विश्वास कभी उसका उद्धार कर सकता है?... विश्वास भी, यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्वभाव में मरा हुआ है।” याकूब 2:14-17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति