परमेश्वर के पास सभी लोगों के भाग्य और दुर्भाग्य, जीवन और मृत्यु,
और आकाश और पृथ्वी और उनमें सब कुछ पर शासन करने का अधिकार है।
यदि हम परमेश्वर को अपनी शक्ति मानने के बजाय सांसारिक सत्ता,
भौतिकवादी संपत्ति और ज्ञान पर निर्भर रहते हैं, तो हम नष्ट हो जाएंगे
जैसे सामरिया का राजा बुतपरस्त देवता पर निर्भर होने के कारण मर गया,
जब वह घायल था।
जैसे दाऊद, हबक्कूक और जकर्याह जैसे विश्वास के पूर्वजों ने परमेश्वर को
अपनी शक्ति मानकर और सभी परिस्थितियों में हमेशा परमेश्वर पर निर्भर
रहने के द्वारा बाधाओं पर विजय प्राप्त की, वैसे ही चर्च ऑफ गॉड के सदस्य
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर निर्भर होकर विजयी सुसमाचार के
मार्ग पर चलते हुए विश्वास का एक आनंदमय और खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
तौभी मैं यहोवा के कारण आनन्दित और महन रहूंगा,
और अपने उद्धारकर्ता परमेश्वर के द्वारा अति प्रसन्न रहूंगा।
यहोवा परमेश्वर मेरा बलमूल है, वह मेरे पांव हरिणों के समान
बना देता है, वह मुझ को मेरे ऊंचे स्थानों पर चलाता है।
हबक्कूक 3:18-19
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति