प्रेरित पौलुस, जिसने अपना जीवन पूरी तरह से सुसमाचार के लिए
समर्पित कर दिया, ने चर्च ऑफ गॉड के संतों को
स्वर्गीय इनाम जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ने, प्रचारक का काम करने
और अपनी सेवा को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उसने यह भी गवाही दी कि वह स्वर्ग में उस इनाम की ओर दौड़ा जो परमेश्वर उसे देंगे।
ठीक उस शख्स की तरह जिसकी दस मुहरों के दृष्टांत में प्रशंसा की गई थी,
परमेश्वर अपनी संतानों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार भरपूर आशीषें देते हैं
जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों और पदों में सुसमाचार के लिए कड़ी मेहनत की है।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति