पुराने नियम के समय में, होमबलि, अन्नबलि, मेलबलि, पापबलि, और दोषबलि जैसे
बलिदानों के साथ किए गए बलिदान पापों की क्षमा के लिए अनुष्ठान थे,
जो परमेश्वर और उनके लोगों को जोड़ता था, और आज, बलिदानों के बजाय,
परमेश्वर ने हमें आत्मा और सच्चाई से परमेश्वर की आराधना करने की अनुमति दी।
हमें परमेश्वर की आराधना करके वह लोग बनना चाहिए जिन्हें परमेश्वर खोजते हैं।
परमेश्वर आन सांग होंग ने हमें सब्त के दिन और फसह जैसी नई वाचा की आराधना
सिखाई, और उन्होंने हमें आराधना के द्वारा परमेश्वर की सन्तान बनने दिया।
यीशु ने उससे कहा, “... वह समय आता है कि तुम...
पिता की आराधना करोगे... परन्तु वह समय आता है, वरन् अब भी है,
जिसमें सच्चे भक्त पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे,
क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूंढ़ता है।
यूहन्ना 4:21-23
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति