चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी पिता परमेश्वर के साथ-साथ माता परमेश्वर पर भी विश्वास करता है।
“परमेश्वर केवल पिता है।” “परमेश्वर एक है।” “सिर्फ पिता परमेश्वर है।”
यदि यह विचार सही है, तो बाइबल में परमेश्वर शब्द को हमेशा एकवचन में रहना चाहिए। लेकिन बाइबल में परमेश्वर को बहुवचन के रूप में दर्शाया गया है। यानी, परमेश्वर ने खुद को “हम” कहा।
फिर परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएं...” उत 1:26
रीडस’स डायजेस्ट में कहा गया कि परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएं...”(उत्पत्ति 1:26)... यह कथन बाइबल के व्याख्याकारों के लिए एक पहेली बनकर आया है।
यदि सृष्टिकर्ता परमेश्वर जिन्होंने मनुष्य को बनाया सिर्फ पिता परमेश्वर होता, तो ऐसा कहा होता, “मैं मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाऊंगा।” लेकिन परमेश्वर ने कहा, “हम।” यह साबित करता है कि सिर्फ पिता परमेश्वर नहीं है। परमेश्वर ने क्यों खुद को “हम” कहा? परमेश्वर ने नर और नारी की सृष्टि की। आदम और हव्वा परमेश्वर के स्वरूप और समानता में बनाए गए थे।
“तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उसको उत्पन्न किया; नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की।”उत 1:27
इसका मतलब है कि परमेश्वर के पास आदम के समान नर स्वरूप और हव्वा के समान नारी स्वरूप है। इसी कारण से परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को बनाएं।” इसलिए बाइबल की शिक्षाओं के अनुसार, हमें केवल पिता परमेश्वर पर नहीं, बल्कि माता परमेश्वर पर भी विश्वास करना चाहिए।
आशा है कि आप पवित्र आत्मा के युग में उद्धारकर्ता, पवित्र आत्मा और दुल्हिन यानी पिता और माता परमेश्वर को ग्रहण करें और स्वर्ग जाएं।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति