चर्च ऑफ गॉड एक ऐसा चर्च है जो पवित्र आत्मा के युग के उद्धारकर्ता, पवित्र आत्मा आन सांग होंग और दुल्हिन, माता परमेश्वर पर विश्वास करता है।
शारीरिक जीवन को बनाए रखने के लिए पानी की जरूरत है। इसी तरह से हमारे आत्मिक जीवन के लिए भी आत्मिक पानी, यानी जीवन का जल की जरूरत है। तब इस युग में कौन हमें जीवन का जल देता है? बाइबल भविष्यवाणी करती है कि आत्मा और दुल्हिन हमें जीवन का जल देंगे।
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए, और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले। प्रक 22:17
तब आत्मा और दुल्हिन कौन हैं जो इस युग में हमें जीवन का जल देते हैं? पवित्र आत्मा पिता परमेश्वर को दर्शाता है।
तब दुल्हिन कौन है जो आत्मा के साथ प्रकट होकर हमें जीवन का जल देती है?
“इधर आ, मैं तुझे दुल्हिन अर्थात् मेम्ने की पत्नी दिखाऊंगा।” तब वह... पवित्र नगर यरूशलेम को स्वर्ग से परमेश्वर के पास से उतरते दिखाया। प्रक 21:9-10
बाइबल कहती है कि दुल्हिन मेम्ने की पत्नी यानी स्वर्गीय यरूशलेम है। तब स्वर्गीय यरूशलेम किसे दर्शाता है?
पर ऊपर की यरूशलेम स्वतंत्र है, और वह हमारी माता है। गल 4:26
स्वर्गीय यरूशलेम हमारी माता हैं। यानी, माता परमेश्वर इस युग में पवित्र आत्मा की दुल्हिन के रूप में प्रकट होती हैं। इसलिए हमें पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर को ग्रहण करना चाहिए जो इस युग में पवित्र आत्मा और दुल्हिन के रूप में प्रकट हुए हैं, ताकि हम जीवन के जल की आशीष प्राप्त कर सकें।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति