नम्रता वह गुण है जो हममें स्वर्ग में प्रवेश करने के लिए होना चाहिए।
2,000 वर्ष पहले यीशु ने गदही के बच्चे पर बैठकर
यरूशलेम में प्रवेश करने से नम्रता का उदाहरण दिखाया।
पवित्र आत्मा के युग के उद्धारकर्ता अर्थात् मसीह आन सांग होंग
और माता परमेश्वर ने शरीर में आकर स्वयं को दीन करते हुए
हमें दूसरों की सेवा करने का उदाहरण दिखाया।
“परमेश्वर अभिमानियों का विरोध करता है,
पर दीनों पर अनुग्रह करता है।”
याकूब 4:6
जैसे निकोलस नामक रूस के सम्राट ने आम सैन्य वर्दी में
सैन्य अड्डे का निरीक्षण करते समय अपने विनम्र रवैये से
अभिमानी सैनिक को समझा दिया, वैसे ही चर्च ऑफ गॉड के
सदस्य अपने विनम्र रवैये से परमेश्वर की महिमा को
प्रदर्शित करने के लिए स्वयं को समर्पित करते हैं।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति