धनी मनुष्य और लाजर के दृष्टांत और यूहन्ना और दानिय्येल के दर्शन के द्वारा,
परमेश्वर हमें दिखाते हैं कि नरक अनंत दर्द और दंड की जगह है
जहां दुष्टों का न्याय किया जाता है, और वह हमें नरक में कभी न जाने के लिए
हमारे बुरे कर्मों को छोड़ने को उत्सुकता से कहते हैं।
हमें स्वर्ग में वापस ले जाने के लिए, जहां कोई मृत्यु या पीड़ा नहीं है,
बल्कि केवल आनंद और खुशी है, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर
पृथ्वी पर आए। वे चर्च ऑफ गॉड में उत्सुकता से नई वाचा,
स्वर्ग के राज्य के सुसमाचार का प्रचार कर रहे हैं।
“यदि तेरी आँख तुझे ठोकर खिलाए तो उसे निकाल डाल।
काना होकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना तेरे लिये इससे भला है
कि दो आँख रहते हुए तू नरक में डाला जाए...”
मरकुस 9:47-49
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति