जिस तरह हम किसी देश में जाने से पहले वहां की भाषा सीखते हैं,
उसी तरह हमें स्वर्ग के राज्य में जाने के लिए,
परमेश्वर की शिक्षाओं को अपने कंपास के रूप में लेते हुए,
परमेश्वर की महिमा करने वाली स्वर्गीय भाषा सीखनी चाहिए।
स्वर्गीय भाषा में कुड़कुड़ाने या परमेश्वर की परीक्षा लेने का कोई शब्द नहीं है,
लेकिन यह आनंद से भरा है। जैसे हम एक माता की कहानी से सीखते हैं
जिसके दो बेटे हैं - एक छाता बेचने वाला और एक फूस के जूते बेचने वाला,
हमें कुड़कुड़ाने के बजाय हमेशा आभारी होना चाहिए।
हे भाइयो, हम तुम से विनती करते हैं... प्रेम के साथ उनको बहुत ही
आदर के योग्य समझो। आपस में मेलमिलाप से रहो... सावधान!
कोई किसी से बुराई के बदले बुराई न करे; पर सदा भलाई करने पर तत्पर रहो,
आपस में और सबसे भी भलाई ही की चेष्टा करो। सदा आनन्दित रहो...
1थिस्सलुनीकियों 5:12-16
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति