जब हम अपने विश्वास के मार्ग पर परीक्षाओं, क्लेशों और क्रूस के भारी बोझ का सामना करते हैं,
तो जो लोग इन कठिनाइयों को “मैं दुर्भाग्यपूर्ण हूं” मानते हैं, वे वास्तव में दुखी होंगे,
लेकिन जो इन स्थितियों में आशीषों को महसूस करते हैं और धन्यवाद देते हैं,
उन्हें खुशी मिलेगी और वे स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेंगे।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर कहते हैं, “सदा आनन्दित रहो
और हर बात में धन्यवाद करो,” और हमें संतुष्ट जीवन जीना सिखाया
क्योंकि सांसारिक अभिलाषा परीक्षा और दुख पैदा करती है।
वे हमें किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को खुशहाल ऊर्जा में बदलने के द्वारा
भक्ति की साधना करने का अभ्यास करना सिखाते हैं।
सदा आनन्दित रहो। निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।
हर बात में धन्यवाद करो; क्योंकि तुम्हारे लिये
मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है।
1थिस्सलुनीकियों 5:16-18
धन्य है वह मनुष्य जो परीक्षा में स्थिर रहता है, क्योंकि वह खरा
निकलकर जीवन का वह मुकुट पाएगा जिसकी प्रतिज्ञा प्रभु ने
अपने प्रेम करनेवालों से की है... परन्तु प्रत्येक व्यक्ति अपनी ही
अभिलाषा से खिंचकर और फँसकर परीक्षा में पड़ता है।
फिर अभिलाषा गर्भवती होकर पाप को जनती है और
पाप जब बढ़ जाता है तो मृत्यु को उत्पन्न करता है।
याकूब 1:12-15
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति