एसाव और यहूदा इस्करियोती ने लगत शब्दों के कारण आशीष खो दी, और दाहिनी ओर के डाकू और दानिय्येल के तीन दोस्तों को उन शब्दों के कारण जो उन्होंने विश्वास के साथ बोले थे, परमेश्वर की ओर से भरपूर आशीषें मिलीं।
चूंकि हमारे मुंह से निकले शब्द कभी गायब नहीं होते बल्कि न्याय के दिन हमारे पास लौटते हैं, इसलिए परमेश्वर हमेशा हमें बोलने से पहले कई बार सोचना और क्रोधित होने के लिए धीमा होना सिखाते हैं।
यदि हम यह समझते हैं कि हमें स्वर्ग से गिरा दिया गया था क्योंकि हमने पाप किया था, तो हम किसी भी बात में निराश नहीं होंगे। इसके बजाय, हम इस तथ्य के लिए आभारी होकर कि हम मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के साथ रह सकते हैं जो पवित्र आत्मा के युग में आए हैं, परमेश्वर की शिक्षाओं का पालन करते हुए अच्छी बातें कहकर एक धन्य जीवन जी सकते हैं।
हे मेरे प्रिय भाइयो, यह बात तुम जान लो : हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीर और क्रोध में धीमा हो, क्योंकि मनुष्य का क्रोध परमेश्वर के धर्म का निर्वाह नहीं कर सकता... परन्तु वचन पर चलनेवाले बनो, और केवल सुननेवाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा देते हैं... वह अपने काम में इसलिये आशीष पाएगा कि सुनकर भूलता नहीं पर वैसा ही काम करता है।
याकूब 1:19-25
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति