35. चर्च ऑफ गॉड के सदस्य अपने सारे मन
और अपनी सारी बुद्धि के साथ परमेश्वर से प्रेम करते हैं
(मसीह आन सांग होंग)
जबकि ईसाई धर्म का पतन हो रहा है,
चर्च ऑफ गॉड का अद्भुत रूप से विकास हो रहा है।
यह इसलिय है क्योंकि सदस्य अपने पूरे हृदय, पूरे मन और पूरी आत्मा से
पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर से प्रेम करते हैं
और उनके वचन का पालन करते हैं।
परमेश्वर हम पर इस बात को जानने के लिए नज़र रखते हैं
कि हम केवल होठों से परमेश्वर की प्रशंसा करते हैं
या अपने पूरे मन से उनका पालन करते हैं।
इसीलिए परमेश्वर ने नूह, अब्राहम, याक़ूब, दाऊद और
प्रेरित पौलुस जैसे लोगों को, जो परमेश्वर की ओर पूरी तरह से फिरे
सुसमाचार के एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया।
इस संसार के सदृश न बनो; परन्तु तुम्हारे मन के नए हो जाने से
तुम्हारा चाल-चलन भी बदलता जाए,
जिससे तुम परमेश्वर की भली, और भावती,
और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो।
रोमियों 12:2
परमेश्वर ने, चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को जिन्होंने परमेश्वर के प्रति
अपने पूरे हृदय, मन और आत्मा से स्वयं को समर्पित करते हुए
सांसारिक अभिलाषाओं और स्वयं के विचारों को त्याग दिया
सुसमाचार के अद्भुत परिणाम दिए।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति