जब इस्राएलियों ने चिल्लाकर यीशु से परमेश्वर होने का प्रमाण दिखाने के लिए कहा, तो यीशु ने उत्तर दिया, “जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी, मैं हूँ,” और सिखाया कि स्वर्ग से उतरे मन्ना को खाने का मार्ग फसह की रोटी और दाखमधु को खाना है।
मसीह ने मानव जाति के उद्धार के लिए दूसरी बार प्रकट होने का वादा किया। जब वह आएंगे, तो उन्हें नई वाचा के फसह , गुप्त मन्ना को पुनर्स्थापित करना है, जिसे 325 ई. में इसके नष्ट किए जाने के बाद से 1,600 वर्षों से नहीं मनाया गया है।
तब उन्होंने उससे कहा, “फिर तू कौन सा चिह्न दिखाता है कि हम उसे देखकर तेरा विश्वास करें? तू कौन सा काम दिखाता है? . . . जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी, मैं हूँ। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा; और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूँगा, वह मेरा मांस है।”
यूहन्ना 6:30-51
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति