जब हम अपने विश्वास के जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हैं,
तो हमें शिकायत नहीं करनी चाहिए कि “मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ?”
उसके बजाय, परमेश्वर के उद्धार के प्रयोजन को महसूस करना चाहिए
कि “परमेश्वर मुझे क्या देंगे? मैं उनके लिए क्या कर सकता हूं?”
और उनके मार्गदर्शन का पालन करना चाहिए, ताकि हम आशीषित हो सकें।
जिस प्रकार परमेश्वर ने यरीहो की विजय के लिए
और पौलुस के लिए जिसने पश्चाताप किया था, कार्य किया,
इस युग में पवित्र आत्मा का अद्भुत कार्य तब सामने आता है
जब हम मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के वचनों के अनुसार
एक दूसरे के साथ सुसमाचार के लिए कार्य करते हैं।
परमेश्वार और मसीह यीशु को गवाह करके,
जो जीवतों और मरे हुओं का न्याय करेगा,
और उसके प्रगट होने और राज्य की सुधि दिलाकर
मैं तुझे आदेश देता हूं कि तू वचन का प्रचार कर,
समय और असमय तैयार रह...
2तीमुथियुस 4:1-2
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति