पश्चाताप का अर्थ है अपने पापी मन को जो इस संसार की ओर रहा है,
परमेश्वर के अनुग्रह की दुनिया की ओर मोड़ना।
हर साल, चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों के पास
प्रायश्चित्त के दिन के प्रार्थना सप्ताह के दौरान
परमेश्वर के सामने अपने पापों का पश्चाताप करने का समय होता है।
बाइबल कहती है कि जो लोग अपने पापों को स्वीकार करते हैं
उन्हें उद्धार मिलता है, और परमेश्वर उन्हें सुंदर मानते हैं।
(लूका 15 में उड़ाऊ पुत्र का दृष्टान्त)
प्रेरित यूहन्ना ने लिखा है कि हम, जो पवित्र आत्मा के युग में जी रहे हैं,
उद्धार प्राप्त कर सकते हैं जब हम आत्मा और दुल्हिन के पास आते हैं,
जो पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर हैं।
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं,
“आ!” और सुननेवाला भी कहे, “आ!”
जो प्यासा हो वह आए,
और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
प्रकाशितवाक्य 22:17
बाइबल की शिक्षाओं के अनुसार,
चर्च ऑफ गॉड पिता और माता परमेश्वर पर विश्वास करता है,
जो पवित्र आत्मा के युग में उद्धारकर्ता के रूप में आए।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति