परमेश्वर की संताने स्वर्ग में भोर के तारे के द्वारा भरमाई गई
और पृथ्वी पर गिरा दी गई। प्रचार के द्वारा दूसरे पापी का
मनफिराव की ओर नेतृत्व करना, हमारे पापों का पश्चाताप करने
और हमारे स्वर्गीय घर लौटने का एक सुंदर कार्य है।
इसी से परमेश्वर सबसे ज्यादा प्रसन्न होते हैं।
चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी संसार में एकमात्र चर्च है
जो मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय माता के प्रेम को,
जो पापियों को बचाने के लिए इस पृथ्वी पर आए हैं, फैलाता है।
साथ ही, यह एकमात्र चर्च है जो सब्त का दिन और फसह का पर्व मनाता है,
जिसे परमेश्वर ने अपने लोगों को मनाने की आज्ञा दी,
और मानव जाति को इन सभी आज्ञाओं को सिखाता है।
मैं क्या लेकर यहोवा के सम्मुख आऊं,
और ऊपर रहनेवाले परमेश्वर के सामने झुकूं?...
क्या यहोवा हज़ारों मेढ़ों से, या तेल की लाखों नदियों से प्रसन्न होगा?...
यहोवा तुझ से इसे छोड़ और क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे,
और कृपा से प्रीति रखे, और अपने परमेश्वर के साथ नम्रता से चले?
मीका 6:6-8
मैं तुम से कहता हूं कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के
विषय में भी स्वर्ग में इतना ही आनन्द होगा,
जितना कि निन्यानबे ऐसे धर्मियों के विषय नहीं होता,
जिन्हें मन फिराने की आवश्यकता नहीं।
लूका 15:7
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति