जो बातें परमेश्वर को प्रसन्न करती हैं, वे लूका, इब्रानियों, यिर्मयाह और नीतिवचन की पुस्तकों में दर्ज हैं। वे है एक पापी का पश्चाताप, ईमानदार विश्वास, परमेश्वर पर घमण्ड करना और जिनकी चाल खरी हैं। परमेश्वर ने हमें सिखाया कि इन सभी बातों को प्रचार के कार्य के द्वारा पूरा किया जा सकता है जो बहुत से लोगों की अगुवाई उद्धार में करता है।
इस पृथ्वी पर संतान अपने माता-पिता को पूरे मन से वह उपहार देते हैं जो उनके माता-पिता को प्रसन्न करता हैं। इसी तरह, स्वर्गीय संतान वही करती हैं जो स्वर्गीय पिता मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर को सबसे अधिक प्रसन्न करता हैं। जैसे 2,000 साल पहले यीशु ने आज्ञा दी थी, वैसे ही वे खोए हुए स्वर्गीय परिवार के सदस्य को खोजने के लिए अपना मन लगाते हैं।
क्योंकि तुम तो पहले अन्धकार थे परन्तु अब प्रभु में ज्योति हो, अत: ज्योति की सन्तान के समान चलो (क्योंकि ज्योति का फल सब प्रकार की भलाई, और धार्मिकता, और सत्य है), और यह परखो कि प्रभु को क्या भाता है।
इफिसियों 5:8-10
जो यह चाहता है कि सब मनुष्यों का उद्धार हो, और वे सत्य को भली भाँति पहचान लें।
1तीमुथियुस 2:4
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति