परमेश्वर ने इस्राएलियों को पवित्र कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने के पहले दिन,
नरसिंगों के पर्व पर, पवित्र कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने के दसवें दिन की,
जब मूसा ने दूसरी बार दस आज्ञाओं को प्राप्त किया था,
अर्थात् प्रायश्चित्त के दिन की तैयारी के लिए पश्चाताप का नरसिंगा फूंकने दिया।
आत्मिक रूप से, यह एक ऐसा पर्व है जो सभी मानव जाति को,
जिन्होंने स्वर्ग में अक्षम्य पाप किए हैं और इस पृथ्वी पर निकाल दिए गए हैं,
यह कहते हुए पश्चाताप करने का आग्रह करता हैं,
“नई वाचा के द्वारा मन फिराओ और परमेश्वर के पास लौट आओ।”
आज, जब स्वर्ग का राज्य निकट है, तो जिन लोगों को पूर्ण पश्चाताप के द्वारा
स्वर्ग के राज्य की प्रतिज्ञा दी गई है, उन्हें परमेश्वर के बलिदान और प्रेम के बारे में
नरसिंगा फूंकना चाहिए जिन्होंने नई वाचा के द्वारा उन्हें बचाया ताकि पूरी दुनिया
पश्चाताप कर सके और मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के पास लौट सके।
“इस्राएलियों से कह कि सातवें महीने के पहले दिन को
तुम्हारे लिये परमविश्राम हो; उसमें स्मरण दिलाने के लिये
नरसिंगे फूंके जाएं, और एक पवित्र सभा इकट्ठी हो।”
लैव्यव्यवस्था 23:24
और कहा, “समय पूरा हुआ है,
और परमेश्वर का राज्य निकट आ गया है;
मन फिराओ और सुसमाचार पर विश्वास करो।”
मरकुस 1:15
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति