परमेश्वर के पास लौटने के लिए, राजा हिजकिय्याह ने हमें फसह मनाना सिखाया,
और मलाकी नबी ने हमें दशमांश और भेंट की व्यवस्था का पालन करना सिखाया।
इसके अतिरिक्त, प्रेरित यूहन्ना ने भविष्यवाणी की कि स्त्री की शेष संतान,
जो शैतान के विरुद्ध हैं, वे हैं जो उनकी आज्ञाओं (जैसे सब्त का दिन और फसह)
का पालन करते हुए परमेश्वर की ओर खड़े हैं।
जिस प्रकार प्रेरित पौलुस ने परमेश्वर की आज्ञाओं के द्वारा उन लोगों को बचाया
जो शैतान के अधिकार के अधीन थे, उसी प्रकार आज चर्च ऑफ गॉड के सदस्य
पूरे संसार को सब्त का दिन और नई वाचा के फसह का प्रचार करके
उन लोगों की अगुवाई मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के उद्धार की ओर
कर रहे हैं जो शैतान के अधिकार के अधीन है।
और जो मुझ से प्रेम रखते और मेरी आज्ञाओं को मानते हैं, उन हज़ारों पर करुणा किया करता हूं।
निर्गमन 20:6
प्रभु ने कहा, ‘मैं यीशु हूं, जिसे तू सताता है। परन्तु तू उठ, अपने पांवों पर खड़ा हो; क्योंकि मैं ने तुझे इसलिये दर्शन दिया है... मैं अब तुझे इसलिये भेजता हूं कि तू उनेकी आंखें खोले कि वे अंधकार से ज्योति की ओर, और शैतान के अधिकार से परमेश्वर की ओर फिरें...’
प्रेरितों 26:15-18
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति