सब्त का दिन सृष्टिकर्ता को स्मरण करने का दिन है,
जो हमें सृष्टिकर्ता परमेश्वर का भय मानने और उनकी सामर्थ्य का
एहसास करने और मानवजाति को परमेश्वर की ओर फिरने देता है।
यह परमेश्वर की संतानों के लिए भी एक चिन्ह है।
इसलिए शैतान ने सब्त के दिन को रविवार की आराधना में बदल दिया
ताकि मानवजाति परमेश्वर की ओर न फिर सके।
बाइबल में लिखा है कि सुलैमान परमेश्वर के साथ था और
उसने आदि में पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर की आवाज सुनी
कि, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार बनाएं।”
उसी तरह, चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों ने बाइबल और भविष्यद्वक्ताओं की
शिक्षाओं के माध्यम से एलोहीम परमेश्वर को समझा है,
और परमेश्वर का भय मानते हैं, और परमेश्वर की आज्ञाओं का
वैसे ही पालन करते हैं जैसे वह बुद्धि के वचनों में लिखी गई है।
इस कारण मैं तेरी आज्ञाओं को सोने से वरन् कुन्दन से भी अधिक प्रिय मानता हूं।
इसी कारण मैं तेरे सब उपदेशों को सब विषयों में ठीक जानता हूं;
और सब मिथ्या मार्गों से बैर रखता हूं।
भजन संहिता 119:127-128
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति