आज, दुनिया भर में कई लोग रविवार को परमेश्वर की आराधना करते हैं।
लेकिन वह दिन जिसे परमेश्वर ने आशीषित किया और पवित्र मानने के लिए
स्मरण रखने की आज्ञा दी, वह सब्त का दिन(शनिवार) है।
स्वर्ग का राज्य कोई ऐसी जगह नहीं है जहां लोग केवल परमेश्वर पर
विश्वास करने और चर्च जाने से जा सकते हैं।
केवल वे जो सब्त के दिन को मनाते हैं जो एक चिन्ह है
जिसे परमेश्वर ने अपने लोगों को दिया है, स्वर्ग के राज्य में जा सकते हैं।
जैसे प्रसिद्ध विजेता, राजनेता और धनी लोग मर गए, वैसे ही सभी लोग मर जाते हैं
और स्वर्ग या नरक में अनंत काल तक रहते हैं। एक बार जब हम इसे महसूस
कर लेते हैं, तो हमें स्वर्ग के राज्य के मार्ग का पालन करना चाहिए
जो मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने हमें सिखाया है,
जो कि बाइबल में सब्त का दिन है।
“तू विश्रामदिन को पवित्र मानने के लिये स्मरण रखना।
छः दिन तो तू परिश्रम करके अपना सब काम-काज करना;
परन्तु सातवां दिन तेरे परमेश्वर यहोवा के लिये विश्रामदिन है...
इस कारण यहोवा ने विश्रामदिन को आशीष दी
और उसको पवित्र ठहराया।”
निर्गमन 20:8-11
“जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है,
उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा,
परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।
मत्ती 7:21
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति