यीशु ने 2,000 वर्ष पहले गेहूं की सच्चाई को बोया था, लेकिन शैतान ने
पूरी दुनिया को भटकाते हुए जंगली बीज बोया। जंगली बीज और गेहूं
दोनों युग के अंत तक एक साथ बढ़ते हैं। लेकिन, कटनी के समय,
जंगली दाने के पोधों को आग के कुण्ड में फेंक दिया जाएगा।
क्योंकि प्रेरितों के युग के बाद झूठ बोया गया था,
इसलिए केवल जब हम प्रेरितों के युग का सत्य
अर्थात् सब्त और फसह जैसे नई वाचा के पर्व मनाते हैं,
तब हम गेहूं बन जाएंगे और अनन्त स्वर्गीय खलिहान में प्रवेश करेंगे। ।
चूंकि हम मनुष्य के ज्ञान के साथ शैतान के चालाक जाल को
पहचानने में असमर्थ हैं, तो हम केवल सत्य को तब पा सकते हैं
जब हम उन परमेश्वर से मिलते हैं जो दाऊद के मूल के रूप में आते हैं।
इस युग में चर्च ऑफ गॉड सब्त और फसह जैसे प्रेरितों के युग की
सच्चाई को मनाने में इसलिए सक्षम है, क्योंकि मसीह आन सांग होंग
दाऊद के मूल के रूप में आए और सभी सत्य पुनर्स्थापित किया।
“मैं फूट फूटकर रोने लगा, क्योंकि उस पुस्तक के खोलने
या उस पर दृष्टि डालने के योग्य कोई न मिला...
देख, यहूदा के गोत्र का वह सिंह जो दाऊद का मूल है,
उस पुस्तक को खोलने और उसकी सातों मुहरें
तोड़ने के लिये जयवन्त हुआ है।”
प्रकाशितवाक्य 5:4-5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति