बाइबल गवाही देती है कि जो परमेश्वर की व्यवस्था का
पालन करते हैं वे परमेश्वर को जानते हैं।
फसह परमेश्वर द्वारा स्थापित की जाने वाली नई वाचा का मूल है।
परमेश्वर ने फसह में अनंत जीवन प्राप्त करने का जरिया
और पापों की क्षमा का रहस्य डाला।
वह फसह में अन्य देवताओं को दंडित करने की शक्ति
डालकर विपत्तियों से हमारी रक्षा करते हैं।
हमें नई वाचा के इस पर्व को मनाने से रोकने के लिए
जिसमें महत्वपूर्ण और महान आशीष निहित है,
शैतान 325 ईसवी में निकिया की परिषद पर फसह को मिटा दिया।
परमेश्वर के लोगों को परमेश्वर की आज्ञा फसह को अवश्य मनाना चाहिए
जिसे दूसरी बार आनेवाले मसीह अर्थात् मसीह आन सांग होंग ने पुनर्स्थापित किया।
प्रथम चर्च के संतों को फसह पर आत्मविश्वास था,
जिसे परमेश्वर ने स्थापित किया था
और इसलिए उन्होंने अपना जान जोखिम में डालकर भी
जीवन के सत्य को नहीं त्यागा।
119 બૂંદોંગ-ગુ, સંગનામ-સી, જ્ઞોનગી-દો, કોરિયા
ફોન 031-738-5999 ફેક્સ 031-738-5998
પ્રધાન કાર્યાલય: 50, Sunae-ro ( Sunae-dong0, Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
મુખ્ય ચર્ચ: 35 Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Budang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep, Korea
ચર્ચ ઓફ ગોડ વર્લ્ડ મિશન સોસાયટી સર્વાધિકાર આરક્ષિત વ્યક્તિગત જાણકારીનો ઉપયોગ કરવાની નીતિ