यीशु फसह जैसी व्यवस्थाओं को लोप करने नहीं
लेकिन उन्हें सिद्ध और निर्दोष व्यवस्थाओं में बदलने आए थे।
“यह न समझो, कि मैं व्यवस्था या भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों को
लोप करने आया हूं, लोप करने नहीं, परन्तु पूरा करने आया हूं।”
मत्ती 5:17
मूसा की व्यवस्था जिसमें पशुओं की बलि की जाती थी हारून की रीति थी;
और नई वाचा का फसह जिसे मसीह ने स्थापित किया
मलिकिसिदक की रीति अर्थात् मसीह की व्यवस्था है।
यीशु मलिकिसिदक की रीति में एक महायाजक के रूप में आए
और फसह की रोटी और दाखमधु के जरिये हमें अनन्त जीवन की आशीष दी।
इसलिए प्रथम चर्च के सारे सदस्य नई वाचा रखते थे।
जो परमेश्वर पर विश्वास करते हैं उन्हें मसीह आन सांग होंग पर
जो मलिकिसिदक की भविष्यवाणी के अनुसार आए, अवश्य विश्वास करना
और जगत के अंत तक नई वाचा का फसह मनाना चहिए।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति