चूंकि वैश्विक तापमान बढ़ता जा रहा है तो प्राकृतिक विपत्तियां और
बीमारियां बढ़ रही हैं, और मनुष्यों को पता नहीं है कि क्या करना है
और न ही वे कोई समाधान प्रदान कर सकते हैं। ऐसी आपदाओं से
बचने का उपाय केवल परमेश्वर ही हमें सिखा सकते हैं।
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने हमें भले और बुरे के ज्ञान के
वृक्ष में से खाने के पाप की क्षमा दी है जो सभी मानव जाति पर मृत्यु लाई।
उन्होंने हमें नई वाचा के फसह की सच्चाई, जीवन के वृक्ष का मार्ग सिखाया है।
एकमात्र चर्च जिसके पास आज जीवन के वृक्ष का यह सत्य है,
वह चर्च ऑफ गॉड है।
फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, “मनुष्य भले बुरे का ज्ञान पाकर
हम में से एक के समान हो गया है :
इसलिये अब ऐसा न हो कि वह हाथ बढ़ाकर
जीवन के वृक्ष का फल भी तोड़ के खा ले और सदा जीवित रहे।”
उत्पत्ति 3:22
यीशु ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच सच कहता हूं
... जो मेरा मांस खाता और मेरा लहू पीता है,
अनन्त जीवन उसी का है;
और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊँगा।
यूहन्ना 6:53-54
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति