दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग ने हमें सिखाया कि बाइबल परमेश्वर की साक्षी देती है। यीशु ने हमें पिता परमेश्वर के अस्तित्व के बारे में सिखाया।
“हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है”मत 6:9
प्रेरित पौलुस ने हमें सिखाया कि माता परमेश्वर का अस्तित्व है।
“ऊपर की यरूशलेम स्वतन्त्र है, और वह हमारी माता है।”गल 4:26
प्रकृति के सिद्धान्त के द्वारा भी, हम जान सकते हैं कि माता परमेश्वर का अस्तित्व है।
सुंदर सुगंध और रंग के फूल आकाश की ओर सीधे खड़े हरे पेड़ सिंह, जंगल का राज गरुड़, आकाश का राज उष्णकटिबंधीय मछली, समुद्र का फैशन मॉडल और प्रिय बच्चे... सब माता के द्वारा जीवन पाते हैं। तब, आत्मिक जीवन कौन देता है? जैसे सारे जीव माता से जीवन पाते हैं, वैसे ही, आत्मिक जीवन माता परमेश्वर देता है।
“आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!” और सुनने वाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो, वह आए। जो चाहता है, वह जीवन का जल बिना मूल्य ले।”प्रक 22:17
चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी जिसे दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग ने स्थापित किया, पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करता है।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति