विश्वास के मार्ग पर चलते हुए कभी कभी मुश्किलें और असुविधाएं होती हैं,
लेकिन जब हम संपूर्ण विश्वास रखेंगे और अय्यूब के समान किसी भी
बात को लेकर शिकायत नहीं करेंगे तो अनन्त स्वर्ग के राज्य तक पहुंच सकेंगे
जिसकी परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की है।
इस्राएली हमेशा परमेश्वर की सामर्थ्य भूल जाते थे और जंगल में उनकी परीक्षा की,
और यहूदियों ने यीशु के जीवन के वचनों का अनादार किया
और केवल इस बात की अवहेलना की कि तू देहधारण करके आया है।
पवित्र आत्मा के युग में भी जो मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर
विश्वास नहीं करते उनके लिए परमेश्वर फंदा और जाल बनते हैं
और वे शैतान से आई हुई परीक्षा का सामना करते हैं।
उन्होंने परमेश्वर की वाचा पूरी नहीं की, और उसकी व्यवस्था पर चलने से इन्कार किया। उन्होंने उसके बड़े कामों को और जो आश्चर्यकर्म उसने उनके सामने किए थे, उनको भुला दिया। भजन संहिता 78:10-11
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति