चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों का मानना है कि मसीह आन सांग होंग
दूसरी बार आने वाले मसीह हैं क्योंकि उन्होंने ही मानव जाति को,
जिन्हें भले और बुरे के ज्ञान के पेड़ से खाने के पाप के कारण मरने के लिए
नियत किया गया था, फिर से जीवन के वृक्ष से खाने की अनुमति दी है
और नई वाचा के फसह के माध्यम से अनन्त जीवन का वादा किया है
जो कि जीवन के वृक्ष की वास्तविकता है।
जिस प्रकार यहूदियों ने 2,000 वर्ष पहले यीशु को केवल एक बढ़ई का पुत्र मानकर सताया था,
उसी प्रकार आज भी बहुत से लोग मसीह आन सांग होंग को नहीं मानते जो उद्धार देने आए हैं।
लेकिन, जो बचाए जाएंगे वे नई वाचा के फसह को महसूस करते हैं
जो कि जीवन के वृक्ष की वास्तविकता है और उनके पास आते हैं।
सेनाओं का यहोवा... ऐसा भोज तैयार करेगा जिसमें... बहुत ही निथरा हुआ दाखमधु होगा...
वह मृत्यु का सदा के लिये नाश करेगा, और प्रभु यहोवा सभों के मुख पर से आंसू पोंछ डालेगा,
और अपनी प्रजा की नामधराई सारी पृथ्वी पर से दूर करेगा; क्योंकि यहोवा ने ऐसा ही कहा है।
उस समय यह कहा जाएगा, “देखो, हमारा परमेश्वर यही है।”
यशायाह 25:6–9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति