जब परमेश्वर ने गिदोन की सेना को चुना, तो उन्होंने उन लोगों को अस्वीकार कर दिया
जिनके पास डर था। उन्होंने यहोशू की सेना को न डरने के लिए हमेशा जोर दिया।
इसके द्वारा, हम देख सकते हैं कि परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं पर विश्वास करना
और साहस के साथ आगे बढ़ना सबसे महत्वपूर्ण बात है।
जैसे इस्राएली जिन्होंने परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं पर विश्वास नहीं किया,
बुरी रिपोर्ट फैलाई, और कनान के बारे में शिकायत की, वैसे ही यदि हम लोगों
और पर्यावरण से डरते हैं, तो हम कभी भी आत्मिक कनान, स्वर्ग के राज्य में
प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जब हम उस प्रतिज्ञा पर विश्वास करते हुए,
जो मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने हमें आशीष देने के लिए दी है,
साहसपूर्वक स्वर्ग के राज्य के सुसमाचार का प्रचार करते हैं,
तो सुसमाचार का अद्भुत कार्य होगा जो पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित करेगा।
“व्यवस्था की यह पुस्तक तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए,
इसी में दिन रात ध्यान दिए रहना, इसलिए कि जो कुछ उस में
लिखा है उसके अनुसार करने की तू चौकसी करे;
क्योंकि ऐसा ही करने से तेरे सब काम सफल होंगे,
और तू प्रभावशाली होगा। क्या मैं ने तुझे आज्ञा नहीं दी?
हियाव बांधकर दृढ़ हो जा; भय न खा, और तेरा मन कच्चा न हो;
क्योंकि जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा।”
यहोशू 1:8-9
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति