आजकल, असंख्य चर्च दावा करते हैं कि उन्होंने पिन्तेकुस्त का पालन किया और पवित्र आत्मा प्राप्त किया।
लेकिन, हम पवित्र आत्मा की आशीषें तब ही प्राप्त कर सकते हैं जब हम उस दिन पिन्तेकुस्त मनाते हैं जिस दिन को परमेश्वर द्वारा स्थापित नियम के अनुसार परमेश्वर ने स्वयं नियुक्त किया था।
पिन्तेकुस्त का दिन प्रथम फल के दिन [पुनरुत्थान का दिन] के बाद का पचासवां दिन है।
यीशु के वचन के अनुसार, चेलों ने स्वर्गारोहण के दिन से दस दिनों तक मरकुस की अटारी में प्रार्थना की और पिन्तेकुस्त को मनाकर पवित्र आत्मा प्राप्त किया।
चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी एकमात्र चर्च है जो यीशु के वचनों के अनुसार पिन्तेकुस्त के दिन को मनाकर बाइबल में भविष्यवाणी की गई पवित्र आत्मा की आशीष प्राप्त करता है।
जब पिन्तेकुस्त का दिन आया, तो वे सब एक जगह इकट्ठे थे। एकाएक आकाश से बड़ी आँधी की सी सनसनाहट का शब्द हुआ, और उससे सारा घर जहाँ वे बैठे थे, गूँज गया।
और उन्हें आग की सी जीभें फटती हुई दिखाई दीं और उनमें से हर एक पर आ ठहरीं।
वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी, वे अन्य अन्य भाषा बोलने लगे।
प्रेरितों 2:1-4
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति