जब इस्राएलियों ने परमेश्वर की विधियों और व्यवस्थाओं को त्याग दिया,
तब परमेश्वर ने उन्हें छोड़ दिया और वे इतने शक्तिहीन हो गए
कि अन्यजातियों के राज्यों ने उन्हें रौंद दिया। लेकिन, जब उन्होंने
वफादारी से केवल परमेश्वर की सेवा की, तब परमेश्वर हमेशा
उनके साथ रहे, और उन्हें एक शक्तिशाली राज्य के रूप में चैन मिला।
जैसा न्यायियों, 1इतिहास, 1राजाओं इत्यादि में लिखा है,
जब उन्होंने कुकर्म करके परमेश्वर को त्याग दिया,
तब वे भ्रष्ट होने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते थे।
जितनी बातें पहले से लिखी गई,
वे हमारी ही शिक्षा के लिए लिखी गईं है। रोमियों 15:4
बाइबल के इस सबक के अनुसार, चर्च ऑफ गॉड पवित्र आत्मा के युग में
उद्धारकर्ता के रूप में आए हुए पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर की
शिक्षाओं का पालन करता है। इसलिए परमेश्वर हमेशा हमारे साथ हैं
और वह दुनिया भर में सिय्योन की रक्षा करते हैं।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति