3,500 वर्ष पहले जंगल में 40 वर्ष की यात्रा के हर क्षण इस्राएलियों पर परीक्षाएं आईं।
वैसे ही, आज, कोविड-19 जैसी बीमारियों के माध्यम से, जिससे सारा संसार पीड़ित है
और असंख्य कठिनाइयों के माध्यम से, जिसका हम विश्वास की यात्रा में सामना करते हैं,
हम पर परीक्षाएं आती हैं।
यीशु ने हमें शैतान के प्रलोभनों पर जय प्राप्त करने का उदाहरण दिया।
उन लोगों के लिए, जो किसी भी परिस्थिति में डगमगाए बिना
सभी प्रलोभनों पर जय प्राप्त करते हैं जैसे यीशु ने किया,
परमेश्वर ने यीशु के नए नाम को और स्वर्गीय यरूशलेम माता को
जो स्वर्ग से इस पृथ्वी पर आई हैं प्रकट किया है।
“तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे
परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के
परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है। मैं शीघ्र ही आनेवाला हूं;
जो कुछ तेरे पास है उसे थामे रह कि कोई तेरा मुकुट छीन न ले।”
प्रकाशितवाक्य 3:10-11
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति