2,000 वर्ष पहले हुई यीशु के स्वर्गारोहण की ऐतिहासिक घटना से,
परमेश्वर ने हमें स्वर्गारोहण की आशा अर्थात् परमेश्वर की सामर्थ्य से
बदलकर प्रभु से हवा में मिलने की जीवित आशा दी है।
हनोक हमेशा परमेश्वर के साथ साथ चला, और फिर परमेश्वर को
प्रसन्न करने वाले जन के रूप में गवाही पाकर स्वर्ग पर चढ़ा।
नूह भी हर समय परमेश्वर के साथ साथ चला, और जल प्रल्य के न्याय से
उद्धार पाया। एलीशा अंत तक वरन् एलिय्याह के स्वर्ग पर चढ़ने के
दिन तक उसके पीछे पीछे चला और नबी के रूप में उसकी जगह ली।
आज, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य स्वर्गारोहण की आशा से पिता आन सांग होंग
और माता परमेश्वर के साथ साथ सुसमाचार के मार्ग पर चलते हुए
पश्चाताप का जीवन जी रहे हैं जिससे परमेश्वर प्रसन्न होते हैं।
विश्वास ही से हनोक उठा लिया गया कि मृत्यु को न देखे
... उसकी यह गवाही दी गई थी
कि उसने परमेश्वर को प्रसन्न किया है। [इब्रानियों 11:5]
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति