परमेश्वर ने दानिय्यल की प्रार्थना समाप्त होने से पहले उसकी प्रार्थना का उत्तर दिया,
और उन्होंने प्रार्थना के परिणामस्वरूप, पिन्तेकुस्त के दिन 3,000 लोगों को
मन फिराव करने के लिए पवित्र आत्मा की सामर्थ्य दी। इसी तरह से,
हमें यह विश्वास करते हुए कि परमेश्वर के सभी कार्य प्रार्थना के द्वारा पूरे होते हैं,
हमेशा ईमानदारी से परमेश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए।
एलिय्याह ने ईमानदार प्रार्थना के द्वारा अकेले ही 850 झूठे नबियों को पराजित किया,
और यहोशू की ईमानदार प्रार्थना के द्वारा सूर्य और चंद्रमा रोक दिए गए।
जैसा कि हम इन मामलों के माध्यम से देख सकते हैं, वह प्रार्थना है
जिसके द्वारा परमेश्वर हमें सभी बाधाओं पर विजय होने की क्षमता देते हैं।
“मांगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढ़ो तो तुम पाओगे;
खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा।
क्योंकि जो कोई मांगता है, उसे मिलता है;
और जो ढूंढ़ता है, वह पाता है;
और जो खटखटाता है, उसके लिये खोला जाएगा।”
मत्ती 7:7-8
हे प्रियो, यदि हमारा मन हमें दोष न दे, तो हमें परमेश्वर के सामने
हियाव होता है; और जो कुछ हम मांगते हैं, वह हमें उससे मिलता है,
क्योंकि हम उसकी आज्ञाओं को मानते हैं और जो उसे भाता है वही करते हैं।
1यूहन्ना 3:21-22
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति