प्रायश्चित्त के दिन, मानव जाति नरसिंगों के पर्व से शुरू करके दस दिनों तक पश्चाताप करके,
स्वर्ग में और इस पृथ्वी पर अनजाने में किए गए सभी पापों के लिए परमेश्वर से पापों की क्षमा का अनुग्रह प्राप्त कर सकती है।
यह एक आशीषित दिन है जब स्वर्ग के राज्य में लौटने का मार्ग खोला जाता है।
बुद्धिमान कुंवारियों की तरह जिन्होंने विवाह भोज के लिए अपना दीपक और तेल तैयार किया,
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य नई वाचा के सत्य में विश्वास के साथ अपना दीपक तैयार करते हैं,
और मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के प्रति दृढ़ विश्वास के साथ तेल तैयार करते हैं,
और पूरी दुनिया को निश्चित सत्य की निडरता से गवाही देते हैं।
मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूँ, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूँगा और तेरी सहायता करूँगा,
अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्भाले रहूँगा।
यशायाह 41:10
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति