विपत्तियों से बचने का तरीका नई वाचा का फसह मनाना है। बाइबल की शिक्षाओं के अनुसार नई वाचा का फसह मनाने वाला चर्च केवल चर्च ऑफ गॉड है, जो बाइबल की भविष्यवाणी के अनुसार दूसरी बार आए मसीह आन सांग होंग के द्वारा स्थापित किया गया है।
जलवायु परिवर्तन, भूकंप, तूफ़ान, अकाल, युद्ध चलता रहता है और हत्या नहीं रुकती।
यदि ऐसी विपत्तियां मुझ पर आएं, तब क्या मैं उनसे बच सकता हूं?
युद्ध! अकाल! भूकंप! महामारी!
जिन्होंने अपने बच्चों को खोया, वे नाम पुकारते हुए विलाप करते हैं। जो लोग फटे हुए कपड़े पहनते हैं और भूख से तड़पते हैं, वे मिट्ठी खाते हैं और एकांत में विलाप करते हैं। जलवायु परिवर्तन, भूकंप, तूफ़ान और अकाल के भय से हम कांपते हैं, ये विपत्तियां कभी भी हम पर पड़ सकती हैं।
विपत्तियों से तड़प रहे हम लोगों की पुकार सुन लीजिए। हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर जिन्होंने फसह के पर्व से इस्राएलियों को विपत्ति से छुड़ाया! हम पर दया करें, और विपत्ति से बचाए जाने की राह बता दें!
और हमारा उद्धार करें!
3,500 वर्ष पहले, जब पहलौठे को मारने की तबाही मिस्र पर लाई गई, जिन घरों ने फसह के एक वर्ष के मेमने के लहू को दरवाज़ों की दोनों अलंगों तथा चौखट के ऊपरी भाग पर लगाकर फसह का पर्व मनाया, उन पर कोई विपत्ति नहीं आई।
“और जिन घरों में तुम रहोगे उन पर वह लहू(फसह के मेमने का लहू) तुम्हारे लिए चिह्न ठहरेगा; अर्थात् मैं उस लहू को देखकर तुम को छोड़ जाऊंगा, और जब मैं मिस्र देश के लोगों को मारूंगा, तब वह विपत्ति तुम पर न पड़ेगी और तुम नष्ट न होगे...” निर्ग 12:11-14
फसह का पर्व, परमेश्वर की सामर्थ्य का चिह्न है जो विपत्ति से हमें बचाता है। मिस्र में मनाया गया फसह का पर्व एक छाया है। फसह जिसे यीशु ने क्रूस पर लटकाए जाने से पहले मनाया, असलियत है।(लूक 22:20, मत 26:17)
“नई वाचा का फसह”, जिससे हम यीशु के लहू में सहभागी हो सकते हैं, इस युग में भी मनाना चाहिए। 325 ई. में निकेआ के परिषद् में नई वाचा का फसह, जिसमें यीशु के बहुमूल्य लहू का वचन दिया गया है, पूर्णत: मिटा दिया गया।
जो भी हो, जैसा कि परमेश्वर ने कहा, “मैं यह सब उचित समय पर शीघ्रता से पूरा करूंगा।” (यश 60:22) उचित समय आ गया है, और फसह का पर्व, परमेश्वर का सत्य, प्रकट हुआ है। बाइबल की भविष्यवाणी के अनुसार दूसरी बार आए मसीह आन सांग होंग ने नई वाचा के फसह को फिर से स्थापित किया है।
पूरे विश्व में, केवल चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी, यीशु मसीह के अन्तिम भोज के जैसा रोटी और दाखमधु से फसह मनाता है।
प्रिय परमेश्वर! हमें नई वाचा के फसह का प्रचार करने दें, जो यीशु के बहुमूल्य लहू में सहभागी होने की एक ही राह है। जिससे पूरा संसार इसे मना सके और विपत्तियों से बच सके।
कृपया आप चर्च ऑफ गॉड में आएं, जो बाइबल की भविष्यवाणी के अनुसार दूसरी बार आए मसीह आन सांग होंग के द्वारा स्थापित किया गया है, और आप नई वाचा का फसह मनाकर विपत्तियों से बच जाएं और अनन्त जीवन प्राप्त करें।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति