सही ज्ञान के साथ परमेश्वर की आराधना और स्तुति करना मानवजाति को उद्धार की ओर ले जाता है।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य बाइबल में दिए गए प्रमाण के माध्यम से दृढ़ता से विश्वास करते हैं
कि “हम” जिन्होंने आदि में नर और नारी को बनाया, पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर को संकेत करता हैं,
और वे सच्चे सृष्टिकर्ता, एलोहीम परमेश्वर की आराधना, प्रार्थना और स्तुति करते हैं।
भविष्यवाणियां कि परमेश्वर सिय्योन में नई वाचा बांधेंगे, वहां पापों की क्षमा देंगे,
और दुनिया में स्तुति प्राप्त करने के लिए यरूशलेम को स्थिर करेंगे,
सभी मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर द्वारा पूरी की जा रही हैं, जो इस युग में आए हैं।
हे यरूशलेम, मैं ने तेरी शहरपनाह पर पहरुए बैठाए हैं; वे दिन रात कभी चुप न रहेंगे।
हे यहोवा को स्मरण करनेवालो, चुप न रहो, और जब तक वह यरूशलेम को स्थिर करके उसकी प्रशंसा पृथ्वी पर न फैला दे, तब तक उसे भी चैन न लेने दो।
यशायाह 62:6-7
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति