3,500 साल पहले, इस्राएलियों ने फसह का पर्व मनाया
और अगले दिन से, वे मिस्र की सेनाओं द्वारा पीछा किए गए
और पीड़ा से गुजरे। यह एक छाया थी।
उसकी वास्तविकता के रूप में 2,000 साल पहले,
यीशु मसीह ने अपने चेलों के साथ फसह का पर्व मनाया
और वह अगले दिन, अखमीरी रोटी के पर्व में क्रूस पर चढ़ाए गए।
पुराने नियम के समय में, परमेश्वर ने इस्राएलियों को
अखमीरी रोटी और कड़वा सागपात खाने दिया,
ताकि वे अखमीरी रोटी के पर्व की पीड़ा को याद कर सकें।
नए नियम के समय में, परमेश्वर ने चर्च ऑफ गॉड के
सभी सदस्यों को, जिन्होंने यीशु के बलिदान का एहसास किया,
उपवास करने को कहा ताकि वे क्रूस की पीड़ा में भाग ले सकें।
जिस तरह प्रेरित पौलुस ने अपनी देह में यीशु के दागों को लेकर
सुसमाचार का प्रचार किया, हमें परमेश्वर की ऐसी संतान बनना चाहिए
जो मसीह आन सांग होंग और स्वर्गीय माता के प्रेम और बलिदान को
अपने हृदयों पर उत्कीर्ण करके, सुसमाचार का प्रचार करती हैं।
आगे को कोई मुझे दु:ख न दे, क्योंकि मैं
यीशु के दागों को अपनी देह में लिये फिरता हूं। गलातियों 6:17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति