अखमीरी रोटी का पर्व हमारे लिए मसीह के जीवन और जुनून को देखने,
अपने पापों का पश्चाताप करने और बालक के से विश्वास को पीछे छोड़ने का पर्व है।
प्रेरित पौलुस की तरह, हमारा विश्वास एक सियाने विश्वास में विकसित होना चाहिए,
ताकि हम सीख सकें कि अपने विश्वास के जीवन में हमारे सामने आनेवाली
बहुत सी कठिनाइयों में भी हम वास्तव में आभारी हो सकते हैं।
यीशु ने उस महिमा और सम्मान का जीवन नहीं जिया,
जिसके वह परमेश्वर के रूप में योग्य थे।
उन्होंने अपनी संतानों के लिए दूसरों से उपहास और घृणा के साथ-साथ
क्रूस के दुख को भी सहन किया। उसी तरह, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य
स्वयं के आनंद के लिए नहीं लेकिन दूसरों के लिए जीवन जीते हैं।
वे उन संपूर्ण प्राणियों के रूप में फिर से जन्म लेने का प्रयास करते हैं
जिनसे परमेश्वर प्रसन्न होते हैं।
इस पर महायाजक ने अपने वस्त्र फाड़े और कहा, “इसने परमेश्वर की निन्दा की है,
अब हमें गवाहों का क्या प्रयोजन? देखो, तुम ने अभी यह निन्दा सुनी है!
तुम क्या सोचते हो?” उन्होंने उत्तर दिया, “यह वध होने के योग्य है।”
तब उन्होंने उसके मुंह पर थूका और उसे घूंसे मारे, दूसरों ने थप्पड़ मार के कहा,
“हे मसीह, हम से भविष्यद्वाणी करके कह कि किसने तुझे मारा?”
मत्ती 26:65-68
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति