पापों की क्षमा प्राप्त करने के लिए, किसी को पापों को उठाना चाहिए। परमेश्वर ने हमें सब्त के दिन बलिदान किए गए पशुओं, नित्य होमबलि, फसह और पुराने नियम के अन्य सभी पर्वों, और पुराने नियम की व्यवस्था के द्वारा यह पहले से दिखाया है कि प्रायश्चित्त के दिन, पापों को अजाजेल पर डाला जाता था जिसे जंगल में भेजा जाता था और वह मर जाता था।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य महसूस करते हैं कि परमेश्वर ने अपनी ही सृष्टि के लोगों के द्वारा क्रूस की सभी पीड़ाओं, उपहास और अवमानना को सहन किया क्योंकि यह परमेश्वर का महान प्रेम था जो सभी मानव जाति को उनके पापों की कीमत चुकाकर बचाना चाहते थे।
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। यदि हम कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो उसे झूठा ठहराते हैं।
1यूहन्ना 1:9-10
जैसे कि मनुष्य का पुत्र; वह इसलिये नहीं आया कि उसकी सेवा टहल की जाए, परन्तु इसलिये आया कि आप सेवा टहल करे, और बहुतों की छुड़ौती के लिये अपने प्राण दे।
मत्ती 20:28
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति