जैसे स्वर्गदूत लूसिफर और सोर के राजा ने, जो स्वर्ग में एक महिमामय पद पर थे,
अपने अहंकार के कारण परमेश्वर को धोखा दिया, जो स्वयं को परमेश्वर से
ऊपर उठाना चाहते थे, वैसे सभी मानव जाति ने स्वर्ग में पाप किया
और इस पृथ्वी पर आए, और उनके लिए नरक की सजा पूर्वनिर्धारित थी।
लेकिन, परमेश्वर स्वयं प्रत्येक आराधना में पापबलि के लिए
बलिदान हुए और हमें पापों की क्षमा दी।
मूसा के समय से लेकर यीशु के समय तक लगभग 1,500 वर्षों तक,
परमेश्वर ने हमें सब्त के दिन और प्रत्येक पर्व पर नर और मादा पशुओं के
बलिदान के लहू के द्वारा पापों की क्षमा प्राप्त करने की अनुमति दी।
पुरानी वाचा के द्वारा, परमेश्वर हमें माता परमेश्वर के बलिदान और प्रेम को
जानने देते हैं जो नई वाचा की वास्तविकता हैं, और हमें मसीह आन सांग होंग के
बलिदान को दिखाते हैं, जिन्होंने मानव जाति के लिए
अपने प्रेम की गवाही के रूप में क्रूस पर अपना लहू बहाया था।
फिर कोई शुद्ध पुरुष उस बछिया की राख बटोरकर
छावनी के बाहर किसी शुद्ध स्थान में रख छोड़े;
और वह राख इस्राएलियों की मण्डली के लिये अशुद्धता से
छुड़ानेवाले जल के लिये रखी रहे; वह पापबलि है।
गिनती 19:9
फिर यदि कोई प्राणी भूल से पाप करे,
तो वह एक वर्ष की एक बकरी पापबलि करके चढ़ाए।
गिनती 15:27
“तुम्हारी माता का त्यागपत्र कहां है, जिसे मैं ने उसे त्यागते
समय दिया था? या मैं ने किस व्यापारी के हाथ तुम्हें बेचा?”
यहोवा यों कहता है, “सुनो, तुम अपने ही अधर्म के
कामों के कारण बिक गए, और तुम्हारे ही
अपराधों के कारण तुम्हारी माता छोड़ दी गई।”
यशायाह 50:1
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति