मूसा और इस्राएलियों ने उस समय तक जब उन्होंने फसह का पर्व मनाया
और मिस्र से निकले और लाल समुद्र पार करने तक बहुत दुख झेला था।
यह उस दुःख और पीड़ा से पूरा हुआ, जिससे मसीह ने फसह मनाने के
अगले दिन अखमीरी रोटी के पर्व पर गुजरा था।
अखमीरी रोटी का पर्व मसीह की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाला एक पर्व है,
जो पुराने नियम में मूसा की व्यवस्था की असलियत है।
इस युग में, परमेश्वर ने हमें उपवास के द्वारा मसीह के दुख में भाग लेने
और उन सभी कष्टों को पार करके संपूर्ण बनने के लिए कहा,
जो हममें से प्रत्येक पर झेलने पड़ सकते हैं।
आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम परमेश्वर की सन्तान हैं; और यदि सन्तान हैं तो वारिस भी, वरन् परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, कि जब हम उसके साथ दु:ख उठाएं तो उसके साथ महिमा भी पाएं। क्योंकि मैं समझता हूं कि इस समय के दु:ख और क्लेश उस महिमा के सामने, जो हम पर प्रगट होनेवाली है, कुछ भी नहीं हैं। रोमियों 8:16-18
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति