2,000 साल पहले, सृष्टिकर्ता परमेश्वर यीशु के नाम से इस पृथ्वी पर आए, और नई वाचा की स्थापना की।
नई वाचा के द्वारा, परमेश्वर की संतानें, जो पाप और मृत्यु से पीड़ित हैं, पापों की क्षमा और अनन्त जीवन पा सकती हैं।
तीन वर्षों तक, यीशु ने अपने चेलों के लिए नई वाचा को मनाने का उदाहरण स्थापित किया।
“मैं ने तुम्हें नमूना दिखा दिया है कि जैसा मैं ने तुम्हारे साथ किया है, तुम भी वैसा ही किया करो।”
यूहन्ना 13:15
पुनरुत्थान के बाद, यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वे सभी लोगों को नई वाचा का पालन करना सिखाएं ताकि उन्हें बचाया जा सके। (मत्ती 28:19)
यीशु के वचनों का पालन करते हुए, उनके चेलों ने नई वाचा का प्रचार किया।
नई वाचा में, जिसके द्वारा हम पापों की क्षमा प्राप्त कर सकते हैं, आराधना का एक नियम है।
यदि कोई पुरुष आराधना के दौरान अपना सिर ढंकता है, तो वह परमेश्वर का अपमान करता है; लेकिन यदि कोई स्त्री अपना सिर न ढके, तो वह अपने सिर का अपमान करती है। (1कुर 11:4)
मसीह द्वारा स्थापित चर्च में जो नई वाचा का पालन करता है, स्त्री आराधना के दौरान अपने सिर को ओढ़नी से ढकती है, और पुरुष नहीं ढकता।
लेकिन, यीशु के स्वर्गारोहण के बाद, कुछ स्त्रियों ने जोर देकर कहा कि उन्हें आराधना में ओढ़नी नहीं ओढ़नी चाहिए।
इस वजह से, प्रेरित पौलुस ने उन्हें ओढ़नी ओढ़ने का आग्रह किया, यह समझाते हुए कि मानव स्वभाव से एक स्त्री के लिए लंबे बाल रखना सुंदर लगता हैं।
तुम आप ही विचार करो, क्या स्त्री को उघाड़े सिर परमेश्वर से प्रार्थना करना शोभा देता है?
क्या स्वाभाविक रीति से भी तुम नहीं जानते कि यदि पुरुष लम्बे बाल रखे, तो उसके लिये अपमान है।
परन्तु यदि स्त्री लम्बे बाल रखे तो उसके लिये शोभा है, क्योंकि बाल उस को ओढ़नी के लिये दिए गए हैं।
परन्तु यदि कोई विवाद करना चाहे, तो यह जान ले कि न हमारी और न परमेश्वर की कलीसियाओं की ऐसी रीति है।”
1कुरिन्थियों 11:13-16
बाइबल स्पष्ट रूप से कहती है कि आराधना के दौरान एक स्त्री को अपने सिर को ओढ़नी से ढंकना चाहिए।
आराधना के दौरान एक स्त्री के लिए ओढ़नी ओढ़ने का कार्य, नई वाचा के नियमों में से एक है जिसे यीशु ने सिखाया और प्रेरित पौलुस ने प्रचार किया।
ओढ़नी के नियम का पालन करना परमेश्वर की इच्छा है।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति