परमेश्वर ने बाइबल की सभी 66 पुस्तकों में प्रेम का उल्लेख किया है।
परमेश्वर ने पृथ्वी पर आकर, मानव जाति के सभी पापों को
उठाकर और क्रूस पर भी चढ़ाए जाकर, हमें महान प्रेम का
नमूना दिखाया। इसलिए नई आज्ञा को पूरा करने के लिए
और स्वर्गीय आशीषों को प्राप्त करने के लिए,
परमेश्वर की संतानों को प्रेम करना चाहिए, एकजुट होना चाहिए
और एक दूसरे के बारे में विचार करना चाहिए।
आज, दुनिया भर में चर्च ऑफ गॉड के सदस्य प्रेम की शिक्षा को
अभ्यास में लाकर एक-दूसरे की विभिन्न संस्कृतियों और विचारों को
समझते हैं। वे परमेश्वर आन सांग होंग और माता परमेश्वर की
शिक्षाओं के अनुसार अच्छे कर्मों और पड़ोसी प्रेम के द्वारा
परमेश्वर की महिमा को प्रदर्शित करते हैं।
अत: जब कि तुम ने भाईचारे की निष्कपट प्रीति के निमित्त सत्य के मानने से अपने मनों को पवित्र किया है, तो तन-मन लगाकर एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो। 1पतरस 1:22
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति