किताब कहती है, बाइबल में सब से बड़ा रहस्य है कि उत्पत्ति में परमेश्वर को ‘हम’ लिखा।
जब पिता परमेश्वर ने मनुष्य को बनाया, उन्होंने ऐसा नहीं कहा
“मैं बनाऊंगा” लेकिन उन्होंने कहा “हम बनाएंगे”
परमेश्वर ने कहा, “हम मनुष्य को अपने स्वरूप में, अपनी समानता के अनुसार बनाएं।”(उत 1:26)
परमेश्वर ‘पिता’ एक ही है! लेकिन क्यों बाइबल में ‘हम’ लिखा है?
“आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।”(उत 1:1)
बाइबल के मूलग्रंथ तोराह में यह बहुवचन के परमेश्वर, एलोहीम के रूप में लिखा गया।
एलोहीम एल या एलो: का बहुवचन रूप है, जिसका अर्थ है
‘एक से ज़्यादा परमेश्वर’
बाइबल में 2,500 बार से ज्यादा परमेश्वर को एलोहीम के रूप में लिखा गया।
यह दिखाता है कि ‘पिता परमेश्वर’ के अलावा कोई और परमेश्वर है।
परमेश्वर के स्वरूप में बनाए गए नर और नारी
“परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में सृजा। ... नर और नारी करके उनकी सृष्टि की।”उत 1:27
नर ‘पिता परमेश्वर’ के स्वरूप में बनाया गया।
नारी ‘माता परमेश्वर’ के स्वरूप में बनाई गई।
सृष्टिकर्ता परमेश्वर ‘एलोहीम’
पिता परमेश्वर और ‘माता परमेश्वर’ हैं।
परमेश्वर ने वादा किया कि वह अन्तिम दिन में प्रकट होगा।(1तीम 6:15)
पुत्र के युग में परमेश्वर यीशु के रूप में प्रकट हुआ। इस युग में पिता और ‘माता परमेश्वर’
जो एलोहीम परमेश्वर हैं शरीर में प्रकट होकर मानव का उद्धार करते हैं।
चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी वह चर्च है जो पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर पर विश्वास करता है।
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति