जिस तरह 40 वर्षों के जंगल के दौरान, परमेश्वर ने इस्राएलियों के मनों को
अंतहीन प्रतिकूल परिस्थितियों में जांचा और निर्मल किया,
उस तरह हम अक्सर परमेश्वर के वचनों का सामना करते हैं
जिनका इस विचार के साथ पालन करना हमारे लिए कठिन होता है,
“क्या मैं वास्तव में इन वचनों का पालन कर सकता हूं?”
हालांकि, परमेश्वर हमें वचनों का पालन करने की अनुमति देकर
हमें सोने की तरह निर्मल करते हैं ताकि हम परमेश्वर की संतानों के
रूप में फिर से जन्म ले सकें और स्वर्गीय आशीषों को प्राप्त कर सकें।
1913 में अमेरिका में प्रकाशित एक उपन्यास पॉलियाना में,
पॉलियाना ने “खुशी का खेल” के द्वारा अपने आसपास के लोगों को खुश किया।
उसी तरह, हम, परमेश्वर की सन्तानों को, स्वर्ग के महिमामय राज्य की
आशीष के बारे में सोचते हुए, जो पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर
हम पर उंडेलेंगे, सदा आनन्दित रहना चाहिए और धन्यवाद देना चाहिए।
सदा आनन्दित रहो। निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।
हर बात में धन्यवाद करो...
1थिस्सलुनीकियों 5:16-18
चांदी के लिये कुठाली, और सोने के लिये भट्ठी होती है,
परन्तु मनों को यहोवा जांचता है।
नीतिवचन 17:3
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति