परमेश्वर कहते हैं, “ बाइबल के वचनों में कभी भी कुछ न बढ़ाए या न निकाले,” और बाइबल में लिखा है कि जब लोग आत्मा और दुल्हिन के पास जाते हैं, जो जीवन का जल देते हैं, तो उन्हें बचाया जा सकता है।
इसलिए, चर्च ऑफ गॉड, जो पवित्र आत्मा, मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, जो दुल्हिन है, पर विश्वास करता है, वह चर्च है जिससे परमेश्वर प्रसन्न होते हैं और वह बच जाएगा।
प्रेरित पौलुस ने बाइबल में लिखा है कि प्रतिज्ञा की संतान अनुग्रह द्वारा चुने गए कुछ लोग हैं और जो बचाए जाएंगे वे इसहाक के समान प्रतिज्ञा की संतान हैं। इसका अर्थ है कि जो लोग पवित्र आत्मा के युग में माता परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, वे इसहाक के समान प्रतिज्ञा की संतान और परमेश्वर के अनुग्रह द्वारा चुने गए शेष लोग बन जाएंगे।
हे भाइयो, हम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान हैं।
गलातियों 4:28
और यशायाह इस्राएल के विषय में पुकारकर कहता है, “चाहे इस्राएल की सन्तानों की गिनती समुद्र के बालू के बराबर हो, तौभी उनमें से थोड़े ही बचेंगे।
रोमियों 9:27
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति