रविवार की आराधना और क्रिसमस सूर्य-देवता की उपासना करने के लिए हैं
और वे मनुष्यों की आज्ञाओं से संबंधित हैं। पुत्र के युग में यीशु ने और
पवित्र आत्मा के युग में मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर ने
हमें सिखाया है कि जो लोग मनुष्यों की आज्ञाओं को मानते हैं
चाहे वे बाहरी रूप से कैसे भी दिखते हों वे झूठे भविष्यद्वक्ता हैं।
झूठे भविष्यद्वक्ता भेड़ों के भेस में भेड़ियों की तरह अच्छे चरवाहों का
वेश धारण करते हैं। वे लोगों को भरमाते हैं
ताकि लोग उन आज्ञाओं का पालन करने में असफल हों
जिसका पालन करने की आज्ञा परमेश्वर ने हमें दी।
केवल चर्च ऑफ गॉड ही वह स्थान है जहां स्त्री की शेष संतान
सब्त का दिन और फसह जैसी परमेश्वर की आज्ञाओं का
पालन करती है और सत्य को झूठ से अलग करती है।
हे कपटियो, यशायाह ने तुम्हारे विषय में यह भविष्यद्वाणी ठीक ही की है :
‘ये लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन मुझ से दूर रहता है।
और ये व्यर्थ मेरी उपासना करते हैं,
क्योंकि मनुष्यों की विधियों को धर्मोपदेश करके सिखाते हैं। ’ ”
मत्ती 15:7-9
“झूठे भविष्यद्वक्ताओं से सावधान रहो,
जो भेड़ों के भेस में तुम्हारे पास आते हैं,
परन्तु अन्तर में वे फाड़नेवाले भेड़िए हैं।
मत्ती 7:15
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति